Ghazipur news: गार्ड आफ ऑनर के साथ दी गई जवान की अंतिम विदाई
गाजीपुर। जंगीपुर आसाम के डिब्रूगढ़ शिला पथार मे शुक्रवार की सुबह मे बीआरो ग्रुप के जवान मनीष कुशवाहा की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई थी, जिनका पार्थिव शरीर शनिवार की देर रात स्थानीय पुलिस की निगरानी में सह-सम्मान उसके घर आया. पार्थिव शरीर के आगे-आगे चल रहे युवाओं ने भारत माता की जय और जवान के सम्मान में अमर रहे का नारा लगाते रहे। जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही उसके घर पहुंचा उसको तिरंगे मे लिपटा देखकर उसकी पत्नी बच्चे भाई बहन सहित पिता दहाड़े मारकर रोने लगे यह दृश्य देख मौजूद लोगों की आखें नम हो गई। रविवार की सुबह सदर एसडीएम प्रखर उत्तम सीओ सिटी सदर सुधाकर पांडेय बीआरो ग्रुप मे पायनियर के अजय कुमार ने गार्ड आफ़ ऑनर की अंतिम सलामी दिया। जवान का पार्थिव शरीर गाजीपुर प्राचीन श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया। मुखाग्नि पिता रामप्रताप सिंह कुशवाहा ने दिया।