गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित त्रिकालदर्शी अन्तर्यामी बाबा शिवपूजन बाबा के आश्रम में बिहार राज्य से आये हुए बारह सदस्यीय अतिथियों का सम्मान किया गया।
दिव्य लोक आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि बिहार के लोगों ने बाबा के आश्रम पर एक VIP गेस्ट हाउस बनाने का संकल्प लिया है जिसका शिलान्यास आज किया गया है। इसी क्रम में आश्रम पर अतिथियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने बताया कि आश्रम पर जो नक्काशी हो रही है वो गाजीपुर ही नहीं बल्कि पुरे पूर्वांचल में बहुत कम जगह देखने को मिलती हैं। सदर विधायक जैकिशन शाहू ने बाबा के आश्रम को पर्यटक बनाने के लिए शासन को पत्र लिखा था। जिस पर जिले के डीएम और पर्यटक अधिकारी ने संज्ञान लिया और एक भव्य पर्यटक आवास बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है जिसमें विधायक निधि से पच्चास प्रतिशत और पच्चास प्रतिशत पर्यटक विभाग देगा, धन्यवाद देना चाहूंगा उत्तर प्रदेश सरकार को जिन्होंने संज्ञान में लेते हुए या निर्णय लिया।