गाजीपुर
Ghazipur news: हाईस्कूल की परीक्षा में तनू ने किया जिले में टॉप
गाजीपु। हाईस्कूल में तन्नू ने प्रदेश में 45वां और जिले में पहला स्थान पाया है। तनू को 600 अंक में 584 अंक मिले हैं, जो 97.33 हुए। वह महावीर सर्वोदय एच एस एस जखनियां की छात्रा है। जखनिया क्षेत्र के कौला की निवासी है। पिता अजय कुमार पेशे से वकील हैं। तनू ने बताया कि वह कोचिंग और स्कूल के अलावा सात-आठ घंटे पढ़ती है। वह आगे चलकर शिक्षक बनना चाहती है।