Ghazipur news: जल निगम के गोदाम में लगी भीषण आग
गाजीपुर। मरदह थाना के वाराणसी – गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग के बगल में स्थित देवापुर चट्टी के पास बन्द पड़े स्कूल में स्थित जलनिगम कार्य करवा रही कम्पनी के गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। बन्द पड़े विदेशी यादव इंटर कालेज देवापुर के परिसर जलनिगम विभाग में काम करवा रही कम्पनी मैग्नो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा पाइप एवं अन्य सामान रखकर गोदाम बनाया गया है । स्कूल के बगल में किसी किसान ने अपने खेत मे पराली जलाई थी आशंका व्यक्त की जा रही है कि पराली के चिंगारी से आग फैल गयी । आग की लपटें बहुत तेज थी कि पानी का साधन न होने के उसके मौके पर पहुँची पुलिस सहित सैकड़ों की तादात में लोग असहाय थे। बाद में बगल में स्थित नलकूप से पानी चलवाने एवं फायर ब्रिग्रेड के मौके पर पहुँचने पर आग पर काबू पाया गया। तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। स्कूल परिसर में किसान बाबूलाल यादव द्वारा रोटावेटर सहित कई कृषि सम्बन्धी सनयंत्र रखा गया था वह भी जलकर नष्ट हो गया । आग लगने के बाद 10 से 15 किमी तकः धुंआ फैला हुआ दिखाई दे रहा था।आसमान में धुंआ फैलने से घटनास्थल के पास रोड पर अंधेरा छाया हुआ था।