Ghazipur news: रेप का आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर थाना कासिमाबाद गाजीपुर के कुशल नेतृत्व में कासिमाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 96/2024 धारा 363/376(3)/323/504 भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार। उल्लेखनीय है कि वादी फत्तेबहादुर चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान ग्राम शहबाजपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में आज दिनांक 02.05.204 को उ0नि0 पल्लवी सिंह थाना कासिमाबाद गाजीपुर मय हमराह मुकदमा उपरोक्त के नामित अभियुक्त मंजीत चौहन पुत्र अवधेश चौहान निवासी ग्राम शहबाजपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पुल से करीब 50 मीटर पहले कासिमाबाद से मऊ रोड पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 06.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।