Ghazipur news: देवकली बीआरसी पर फीता काटकर किया गया क्रिकेट मैच का उद्घाटन
देवकली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में देवकली बीआरसी के प्रांगण में वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों से आईं टीमें 7 दिनों में कुल 66 मैच क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन देवसिंहा ग्राम प्रधान राजनारायन राम, हकीमपुर ग्राम प्रधान,ब्लाक अध्यक्ष शिवराज यादव ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद खुद क्रिकेट खेलकर किया।
इसके पश्चात उन्होंने सभी खिलाड़ियों को 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शपथ दिलाई। कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी 8 ब्लॉक में ये प्रतियोगिता हो रही है।
पहला उद्घाटन मैच देवसहिहां और हकीमपुर के बीच खेला गया जिसमें देव सिंहा की टीम ने छक्का मारकर विजई हुई।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष शिवराज यादव, महामंत्री प्रफुल्ल कुमार, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, अजीत गोड़ वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।