Ghazipur news: कुसुम्हींकला और सहेडी के बीच खेला गया क्रिकेट मैच
करंडा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम करंडा विकास खंड अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र आकुशपुर में वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक विकास अधिकारी कृषि डाॅ भास्कर दूबे ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया गया। तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद खुद क्रिकेट खेलकर किया।
इसके पश्चात उन्होंने सभी खिलाड़ियों को 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शपथ दिलाई। कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी 8 ब्लॉक में ये प्रतियोगिता हो रही है।
उद्घाटन मैच कुसुम्हींकला और सहेड़ी के बीच खेला गया जिसमें कुसम्हींकला ने 114 रन सात विकेट आठ ओवर में तथा दूसरी टीम सहेड़ी लक्ष्य का पिछा करते हुए 79 रन पर आल आउट हो गई। क्रिकेट मैच में कुसुम्हींकला विजय प्राप्त की।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार, श्याम जी यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार, आशुतोष सिंह यादव व अनूप बिंद मौजूद रहे।