Ghazipur news: साली से मजाक करना जीजा को पड़ा भारी, दर्ज हुआ एफआईआर
गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के धुरेहरा गांव में रविवार को शादी कार्यक्रम में साली से जीजा को मजाक करना भारी पड़ गया। साढ़ू ने चाकू से जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया। घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इधर घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।धुरेहरा गांव ननिहाल में पप्पू बनवासी 30 वर्षों से रह रहा था। रात में एक युवती की शादी का कार्यक्रम था। शादी में पप्पू बनवासी का साढ़ू शहर कोतवाली के बुजुर्गा गांव निवासी अशोक बनवासी भी आया था। दोनों साथ बैठकर शराब पीने लगे। इसके बाद पप्पू बनवासी ने साढ़ू अशोक वनवासी की पत्नी से मजाक किया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुआ। पप्पू बनवासी उपरोक्त घर के बाहर सो रहा था। रात करीब 11 बजे अशोक बनवासी ने पप्पू बनवासी को गर्दन पर चाकू मार कर घायल कर दिया। इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि घायल के पिता गिरजा बनवासी की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।