Ghazipur news: हत्यारोपी पहुंचा सलाखों के पीछे
गाजीपुर। थाना नोनहरा पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्त वांछित अभियुक्त अभिषेक कुमार पाण्डेय उर्फ सन्नी पाण्डेय पुत्र रमाकांत पाण्डेय निवासी ग्राम नूरपुर (मुबारकपुर) थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को बुधवार की शाम बड़ौरा चट्टी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
बताते चलें कि जमीन के आपसी विवाद में मंगलवार को अभिषेक कुमार पाण्डेय और गांव के ही हीरा प्रजापति के बीच मार पीट हुई थी। जिसमें अभिषेक कुमार पाण्डेय ने विपक्षी हीरा प्रजापति (62वर्ष) को बुरी तरह मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई थी।पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी की खोज में लगी हुई थी।