गाजीपुर
Ghazipur news: बसपा प्रत्याशी डा. उमेश सिंह 10 मई को करेंगे नामांकन
गाजीपुर। बसपा प्रत्याशी डा. उमेश सिंह 10 मई शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। यह जानकारी बसपा वाराणसी मंडल के कोआर्डिनेटर रामप्रकाश गुड्डू ने दी है। उन्होने बताया कि नामांकन जूलूस डा. उमेश सिंह के पैतृक गांव मुडि़यार से चलकर सैदपुर, नंदगंज होते हुए बसपा कार्यालय गाजीपुर पहुंचा और वहां से नामांकन स्थल तक जायेगा।