गाजीपुर

Ghazipur news: गाजीपुर लोकसभा चुनाव:स्‍कूटनी में 11 प्रत्‍याशियो का नामांकन हुआ वैध, अफजाल अंसारी होगें सपा के उम्‍मीदवार, नुसरत होगी निर्दल




गाजीपुर! लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु  नामांकन के दौरान 25 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था जिसमे क्रम आज दिनांक-15.05.2024 को मा0 सामान्य प्रेक्षक अनन्त लाल ज्ञानी (आई ए एस) एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के  द्वारा स्कूटनी के दौरान कुल 11 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया। जिसमें 03 प्रत्याशी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलो के अभ्यर्थी है जिसमें समाजवादी पार्टी से अफजाल अंसारी पुत्र सुबहानुल्लाह अंसारी, बहुजन समाज पार्टी से उमेश कुमार सिंह पुत्र विन्ध्याचल सिंह,  भारतीय जनता पार्टी से पारस नाथ राय पुत्र उमाकान्त राय है। 08 प्रत्याशी रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलो से भिन्न) जिसमें विश्व कल्याण राष्ट्रीय समाज पार्टी से अजय पुत्र शिवप्रसाद, युग तुलसी पार्टी से आदित्य श्रीवास्तव पुत्र उमेश चन्द्र, भारतीय लोकवाणी पार्टी से धनंजय कुमार तिवारी पुत्र कृष्णानन्द तिवारी, जन जनवादी पार्टी से रामचरन पुत्र रामराज एवं मौलिक अधिकार पार्टी से रामप्रेवश पुत्र रामकरन तथा अन्य 03 निर्दल प्रत्याशियों में नुसरत अंसारी पुत्र अफजाल अंसारी, सत्यदेव यादव पुत्र भीमल यादव एवं ज्ञानचन्द बिन्द पुत्र बल्ली का नामांकन पत्र स्कूटनी के दौरान वैध रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे