Ghazipur news: आयोजित सामान्य ज्ञान, ड्रॉइंग ,निबंध ,मेहंदी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित—
गाजीपुर– फेमस पूर्वांचल विकास संस्था की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान, ड्राइंग, निबंध, मेहंदी प्रतियोगिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया जिसमें आरजेपी जूनियर हाई स्कूल सैदपुर से आराध्या यादव, नैंसी विश्वकर्मा, आराध्या पटेल, काजल मौर्य ,आर्यन सोनकर, शिवांश प्रजापति, गुंजन मौर्य, अंशिका यादव ,कुमारी काव्या ,अंशिका, एवं रामदास बालिका इंटर कॉलेज मेदनीपुर से साक्षी गोड, उजाला गोड, जया निषाद ,प्रियंका निषाद ,पलक कुमारी, प्रतिभा कुमारी ,मुस्कान ,रितु यादव ,सोनम कुमारी, जानवी दुबे, गरिमा शर्मा, ब्लू बर्ड इंटरनेशनल स्कूल आदर्श बाजार से आदित्य मिश्रा, श्रेया तिवारी, अंजलि साहनी, अनुश्री यादव को चयन किया गया और संस्था के प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सभी चयनित छात्र-छात्राओं एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं जो 14 जुलाई दिन रविवार को एक निजी शहनाई पैलेस मे संस्था के वार्षिक उत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा !