गाजीपुर
Ghazipur news: ग्यारह जून को चोचकपुर पावर हाउस का विद्युत सप्लाई रहेगी वाधित
रिपोर्ट- अमित उपाध्याय
गाजीपुर। करंडा के चोचकपुर पावरहाउस पर कल यानि ग्यारह जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
जेई दीपक कुमार ने बताया कि कल यानि ग्यारह जून को 11 के.वी का पैनल बदले जाने का कार्य किया जाएगा जिसके कारण सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि कार्य के अनुसार समय घट या बढ़ सकता है।