गाजीपुर

Ghazipur news: ग्राम प्रधान का दावा एक काम पर दो बार भुगतान साबित हुआ तो छोड़ दूंगी प्रधानी

गाजीपुर। करंडा विकास खंड अंतर्गत सोनहरिया ग्राम सभा में कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। प्रधानी का चुनाव होने के बाद यह गांव हमेशा विवादों में उलझा हुआ है।
आये दिन कुछ न कुछ विवादों को लेकर यह गांव सुर्खियों में रहता है। दरअसल मामला यह है कि दिलीप चौबे ने जिलाधिकारी से शिकायत किया था कि सोनहरिया ग्राम सभा में विधायक निधि से कार्य हुआ है जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत निधि में दिखाकर दो बार पैसा उतार लिया गया है। मंगलवार को जिले से आई टीम ने जांच किया। जांच टीम ने कहा कि मेरे द्वारा जांच करके रिपोर्ट लगा दिया जायेगा। वहीं ग्राम प्रधान मिथिलेश दूबे ने दावा किया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाया गया आरोप सरासर ग़लत और तथ्यहीन है। अगर यह आरोप सत्य साबित होता है तो मैं उसी दिन प्रधानी से इस्तीफा दे दूंगी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कराये गये तमाम विकास कार्यों को देखकर कुछ चुनिंदा लोग घबड़ाये हुए हैं, और अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खबर या विज्ञापन के लिए कॉल करे