नौ वर्षीय पुत्री के साथ छेड़ छाड़ का आरोप
◆ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची मां को पुलिस ने फटकार के भगाया,
◆ पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
खुटार शाहजहांपुर। नगर खुटार के मोहल्ला बगिया नाथ निवासी एक महिला ने अपनी नौ वर्षीय पुत्री के साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को प्रार्थना देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी आरोप है कि खुटार पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की तथा उल्टा उसे डांट फटकार कर थाने से भाग दिया जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
आरोप है कि जब वह अपने बेटे को लेने स्कूल गई थी तभी क्षेत्र के एक गांव का एक युवक उसके घर पहुंचा और उसकी नौ वर्षीय पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया पुत्री को अपना गुप्तांग दिखाया और पांच सौ रुपए देने का प्रयास किया लेकिन जब पुत्री ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया जब वह घर पहुंची तो उसकी पुत्री ने घटना के बारे में रो रो कर बताया लेकिन खुटार पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की।