विमान हादसा : प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे अहमदाबाद, घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद घायलों से की मुलाकात
ahmadabad
10:20 AM, Jun 13, 2025
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और सबसे पहले प्रधानमंत्री ने विमान हादसे वाली जगह का दौरा किया । इसके बाद सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की ।


घटना स्थल पर जानकारी लेते पीएम मोदी
Share:
अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार को क्रैश हो गया । इस विमान हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत हो गई । एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर पुष्टि की है कि विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है। आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और सबसे पहले प्रधानमंत्री ने विमान हादसे वाली जगह का दौरा किया । इसके बाद सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की । आपको बतादें कि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया था ।
इस विमान हादसे में जान गंवाने वाल भाजपा के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की पत्नी भी सुबह लंदन से अहमदाबाद पहुंच गई हैं ।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शवों की पहचान के लिए 1000 से ज्यादा DNA टेस्ट किए जाएंगे। गुजरात के पास इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट की कैपेसिटी है।
विज्ञापन
बताते चलें कि फ्लाइट नंबर AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे।