Bareilly News : अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन लोगों की मौत, पांच घायल, 8 मकान क्षतिग्रस्त
bareilly
12:23 AM, Oct 3, 2024
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी । घटना बुधवार देर शाम घटित हुआ । इस धमाके से फैक्ट्री के आसपास के आठ मकान क्षतिग्रस्त हो गए।


Share:
★ सीएम योगी ने लिया घटना का सज्ञान
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी । घटना बुधवार देर शाम घटित हुआ । इस धमाके से फैक्ट्री के आसपास के आठ मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मलबे में कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है । मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है । सीएम ने मामले का सज्ञान लेते हुए पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने व हादसे में घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिए हैं ।
ये दर्दनाक मंजर बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का है, जहां रहमान शाह के घर पर पटाखे बनाए जा रहे थे। घनी बस्ती के बीच अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे। पटाखे बनाने का लाइसेंस रहमान शाह के भाई नासिर शाह के नाम है, ये उसकी ससुराल है। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक सुनाई दी। वही गांव के ग्राम प्रधान राफिर खान का कहना है की ये नासिर खान की ससुराल है, और यहां पर लगभग 3 बजकर 40 मिनट पर एक तेज धमाके की आवाज सुनी। इस हादसे में 3 लोगो की मौत हुई है जबकि 2 बच्चे लापता है। इस वक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है। एडीजी, एसएसपी और एसडीआरएफ की टीमें आई हुई है।
घटना की जानकारी होते ही एडीजी जोन रमित शर्मा, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसडीएम एसडीएम आंवला नहने राम, सीओ आंवला समेत आस पड़ोस के थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। इस दर्दनाक हादसे में रहमान शाह के परिवार की तबस्सुम, रुखसाना और एक अज्ञात की मौत हो गई हैं। वही दो लोग लापता बताए जा रहे है। इसके साथ ही इस हादसे में रहमान शाह, छोटी बेग पत्नी रहमान शाह, फातिमा पत्नी नाजिम, सितारा पत्नी नासिर घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस घर में ब्लास्ट हुआ है उनके पड़ोस में रहने वाले ग्रामीण का कहना है की इस हादसे में उनका ट्रैक्टर भी खत्म हो गया और दो भैसे भी खत्म हो गई। इतना ही नहीं एक कमरा भी टूट गया है।
विज्ञापन
इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि पुलिस के पास जैसे ही सूचना आई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी का रेस्क्यू शुरू किया गया। मौके पर एसडीआरएफ और फील्ड यूनिट मौजूद है। उन्होंने बताया की इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हुई है जबकि 5 लोग घायल हुए है। सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिस घर में ब्लास्ट हुआ है। वो नासिर खान का ससुराल है। उसके पास सिरौली कस्बे का लाइसेंस था लेकिन वो वहां से अपनी ससुराल में आ गया था। इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी।