Bihar Election : दूसरे चरण में बंपर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत हुआ मतदान
patana
7:44 PM, Nov 11, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। दूसरे मतदान में 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। दूसरे मतदान में बंपर वोटिंग हुआ। शाम 5 बजे तक लोगों ने रिकार्ड तोड़ 67.14 प्रतिशत मतदान


Share:
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। दूसरे मतदान में 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। दूसरे मतदान में बंपर वोटिंग हुआ। शाम 5 बजे तक लोगों ने रिकार्ड तोड़ 67.14 प्रतिशत मतदान किया। यह आंकड़ा 70 फीसदी से ज्यादा जाने का अनुमान है। आज जहाँ मतदान हुआ उसमें गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल है । चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं।
सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। अब यह जनादेश किसके पक्ष में जायेगा यह तो मतगणना के दिन ही साफ हो सकेगा। लेकिन जिस तरह से बंपर वोटिंग हुई है उससे यह माना जा रहा है कि इस बार बिहार में लोगों ने बहुमत की सरकार बनाने का फैसला किया है।
विज्ञापन
बहरहाल एनडीए और गठबंधन दोनों ही अपने पक्ष में दावे कर रहे हैं।