Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार थमा
delhi
11:19 PM, Nov 4, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार मंगलवार शाम थम गया । 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी।


Share:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार मंगलवार शाम थम गया । 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी। पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में वोटिंग होगी। इस फेज में 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कई हाई-प्रोफाइल सीटें हैं।
पहले चरण का मतदान गुरुवार को होना है। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस दोनों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। वोटर समय पर अपने मतदान केंद्र पहुंचें, पहचान पत्र अपने साथ रखें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इसको लेकर प्रशासन की ओर से बड़ी तयारी की गई है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
विज्ञापन