CG News : 14 इनामी नक्सली सहित 50 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने किया आत्मसमर्पण
chhattisgarh
11:51 PM, Mar 30, 2025
रविवार को 50 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 14 इनामी नक्सली भी शामिल थे, जिन पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था।


Share:
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को 50 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 14 इनामी नक्सली भी शामिल थे, जिन पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
जापुर जिले में कुल 50 माओवादियों द्वारा किए गए आत्मसमर्पण को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने की दिशा में अहम कदम बताया गया है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के पुनर्वास की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।अकेले बीजापुर जिले में अब तक 100 से अधिक नक्सली आत्म समर्पण कर चुके हैं ।
विज्ञापन
सुरक्षा बलों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के सुकमा और बीजापुर जिलों में दोहरे मुठभेड़ों में 11 महिलाओं सहित 18 नक्सलियों को मार गिराया, जो 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के मिशन में एक बड़ी सफलता है।