Chandauli News : औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में भी विकसित होगा चंदौली- मुख्यमंत्री
chandauli
9:21 PM, Jul 17, 2025
डबल इंजन की सरकार ने जनपद के विकास के लिए पहले से ही अनेक कार्यक्रम आगे बढ़ाए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप वाराणसी का रिंग रोड चंदौली होते हुए विकास की धुरी बन गया है।


Share:
◆ समीक्षा बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों से की बातचीत
◆ चंदौली के विकास के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही डबल इंजन सरकार- मुख्यमंत्री
◆ चंदौली में आ सकता है हजारों करोड़ का निवेश, हजारों नौजवानों के लिए नौकरी की बन सकती हैं नई संभावनाएं- मुख्यमंत्री
◆ मेडिकल कॉलेज में लगेगी बाबा कीनाराम की मूर्ति- योगी
◆ बोले-200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत का दे रहे इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स
◆ चंदौली को मिलेगा गंगा एक्सप्रेसवे का लाभ, दो एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा जनपद- सीएम योगी
चंदौली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि चंदौली यूपी का कृषि प्रधान व सीमावर्ती जनपद है। चंदौली औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में भी विकसित होगा। डबल इंजन की सरकार ने जनपद के विकास के लिए पहले से ही अनेक कार्यक्रम आगे बढ़ाए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप वाराणसी का रिंग रोड चंदौली होते हुए विकास की धुरी बन गया है। बाबा कीनाराम की स्मृति में बना मेडिकल कॉलेज गत वर्ष संचालित भी हो चुका है।
200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत का दे रहे इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स
सीएम योगी ने कहा कि जनपद के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया गया है। यहां वर्षों से जनपद कोर्ट के निर्माण की मांग की जा रही थी। यहां 200 करोड़ से अधिक की लागत का इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स दे रहे हैं। इसमें एक छत के नीचे सभी जिला स्तरीय कोर्ट बनेंगे। साथ ही अधिवक्ता चैंबर व न्यायिक अधिकारियों की आवासीय सुविधा भी कैंपस में रहेगी। राज्य सरकार के स्तर पर पहले ही इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है।
विज्ञापन