बिहार सरकार में सीएम नीतीश कुमार ने गृह विभाग छोड़ा, अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी संभालेंगे
patana
12:06 AM, Nov 22, 2025
विभागों के बंटवारे के बाद सबसे चर्चा इस बात पर हो रही है कि इस बार गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास नहीं रखा है बल्कि यह महत्वपूर्ण विभाग डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को दिया गया है।


Share:
बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है । विभागों के बंटवारे के बाद सबसे चर्चा इस बात पर हो रही है कि इस बार गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास नहीं रखा है बल्कि यह महत्वपूर्ण विभाग डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को दिया गया है। किसी भी सरकार में गृह विभाग सबसे शक्तिशाली विभाग माना जाता है। या कुछ यूं कहें कि किसी गठबंधन की सरकार में ये अपनी ताकत दिखाने और जताने का माध्यम भी होता है। नई सरकार के इस फैसले से अब बिहार की राजनीति में करीब दो दशक बाद सबसे बड़ा पावर-शिफ्ट देखने को मिल रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 साल के कार्यकाल में पहली बार गृह विभाग की कमान खुद से हटाकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंप दी है ।
बिहार चुनाव में इस बार बीजेपी और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जबकि चुनाव परिणाम में बीजेपी, जेडीयू से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की थी। यानी बड़ा भाई बीजेपी था। उसी समय से इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या सीएम का चेहरा बीजेपी से होगा? लेकिन चुनाव के दौरान नीतीश को लेकर जिस तरह से विपक्ष ने बीजेपी को घेरा था उसी का त
नतीजा माना जा रहा है कि बीजेपी सीएम के तौर पर नीतीश की अनदेखी नहीं कर सकी। लेकिन विभागों के बटवारे में बड़े भाई के दबाव साफ देखने को मिल रहा है।
बिहार सरकार में किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला
01- सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम) को गृह मंत्री
02- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास भूमि एवं राजस्व विभाग के अलावा खान एवं भूत तत्व विभाग मिला
03- मंगल पांडे के पास स्वास्थ्य और विधि विभाग मिला
04- दिलीप जायसवाल उद्योग मंत्री बनाए गए
05- नितिन नवीन को पत्र निर्माण विभाग के साथ-साथ नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई
06- रामकृपाल यादव कृषि मंत्री बनाए गए
07- संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया