Gazipur News : गोली लगने से युवक की मौत
gazipur
6:59 PM, Nov 22, 2025
सेमरा गांव में घर के बाहर काम कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।


Share:
फैयाज खान (ब्यूरो)
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के अंर्तगत सेमरा गांव में घर के बाहर काम कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। गोली उसके सीने में लगी और वह वहीं मौके पर लुढ़क गया। मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों की मदद से खून से लथपथ युवक को सीएएचसी मुहम्मदाबाद लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव निवासी 21 वर्षीय निरुपम यादव पुत्र रामकृपाल यादव अग्निवीर परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण कर चुका था और अब उसे ज्वाइनिंग करने की तैयारी कर रहा था। वह रोजाना प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए नगर स्थित चेतक एकेडमी से जाता था और शाम को वापस घर लौट आता था। ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे उसके घर के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि निरुपम जमीन पर गिरा हुआ है और उसका पूरा शरीर खून से सराबोर है। लोगों को समझने में देर नहीं लगी कि उसे गोली लग गई है। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी पर लाया गया, जहां डाक्टरों ने शाररिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के सम्बंध में पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि युवक की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। गांव के कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि पारिवारिक विवाद में गोली चली थी। हालांकि सच्चाई जो भी हो, लेकिन पुलिस को संदेह तब हुआ जब परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। हालांकि परिजनों ने अपने बयान में बताया कि तीन संदिग्ध नकाबपोश युवक आये और निरुपम को गोली मारकर फरार हो गये। ऐसे में परिवार के लोगों ने जब पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया तो पुलिस को घ्घटना की कहानी पर संदेह हुआ। काफी दबाव बनाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। इस सम्बंध में एसएचओ मुहम्मदाबाद रामसजन नागर ने बताया कि मामला संदिग्ध है। घटना से जुड़े कई पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। युवक को गोली मारी गई है या फिर किसी नुकीले वस्तु से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है इसकी जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मौत की प्रकृति के बारे में पता चल जायेगा। पुलिस तेजी से जांच कर रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जायेगा।
विज्ञापन