बलिया में PWD अधिकारियों की मनमानी पर छलका मंत्री का दर्द, बिना किसी जनप्रतिनिधियों को सूचित किये रात के अंधेरे में कर दिया पुल का उद्घाटन
ballia
9:42 PM, Aug 6, 2025
बलिया में NH 31 पर एक पुल कस निर्माण हुआ है । मंगलवार देर रात अचानक बिना किसी सूचना के PWD विभाग के अधिकारियों ने पुल का उद्घाटन कर दिया । जब पुल उद्घाटन होने की सूचना परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को हु


Share:
सूबे में अधिकारी कितने मनबढ़ और बेलगाम हो चले हैं यह किसी से छिपी नहीं । जनता जनप्रतिनिधियों से अपनी शिकायत कर रहे हैं और अधिकारी जनप्रतिनिधियों को घास तक नहीं डाल रहे । चाहे ऊर्जा मंत्री हो या फिर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला या फर सोनभद्र विधायक भूपेश चौबे सभी अधिकारियों से त्रस्त हैं और सभी का वीडियो वायरल हुआ । इसी कड़ी में अब बलिया से विधायक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है ।
दरअसल बलिया में NH 31 पर एक पुल कस निर्माण हुआ है । मंगलवार देर रात अचानक बिना किसी सूचना के PWD विभाग के अधिकारियों ने पुल का उद्घाटन कर दिया । जब पुल उद्घाटन होने की सूचना परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को हुई तो वे भी हैरान रह गए और फिर वे रात में ही मौके पर पहुंच गए और बीच सड़क पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जमकर बवाल काटा । मंत्री ने कहा कि PWD के दोनों एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बसपा से लड़ना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि PWD के अधिकारी गुलाम बनकर पे रोल पर काम कर रहे है । मंत्री ने बड़ा आरोप लगाते हुए कि बसपा विधायक के घर से ऑफिस चला रहे है। अधिकारी सरकार को भी कर अनदेखी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे ।
कुल मिलाकर उद्घाटन का मुद्दा भले ही राजनीतिक हो मगर अधिकारियों को आखिर किस बात की जल्दबाजी थी कि उन्हें रात के अंधेरे में उद्घाटन करना पड़ा और फिर मंत्री और चेयरमैन को सूचित तक नहीं किया गया ।
विज्ञापन