Jharkhand News : देवघर में कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 18 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
devghar
7:08 PM, Jul 29, 2025
झारखंड के देवघर में मंगलवार की तड़के भीषण सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया । यहां कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई है। हादसे में 18 से कांवडियों की मौत हो गयी ।


Share:
झारखंड के देवघर में मंगलवार की तड़के भीषण सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया । यहां कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई है। हादसे में 18 से कांवडियों की मौत हो गयी । जबकि बड़ी संख्या में कांवड़िए घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
सदर SDO रवि कुमार ने बताया कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई। और एक बड़ा हादसा हो गया ।
विज्ञापन
सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि लगभग 18 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जबकि प्रशासन की आधिकारिक रिपोर्ट में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई बताई गई है, जबकि लगभग 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।