Lakhimpur Kheri Breking news : संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
lakhimpur kheri
9:35 PM, Oct 3, 2025
मोहम्मदी क्षेत्र के गांव सहजनिया के रहने वाले सनोज शर्मा पुत्र रामसहाय का पड़सर गांव के यू के लिप्टिस के पेड़ पर लटका शव मिला है ।


Share:
उमेश शर्मा (संवाददाता)
लखीमपुर खीरी।
★ संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
★ मोहम्मदी क्षेत्र के गांव सहजनिया के रहने वाले सनोज शर्मा पुत्र रामसहाय का पड़सर गांव के यू के लिप्टिस के पेड़ पर लटका मिला शव
विज्ञापन
★ कुछ दिन पूर्व मृतक की पत्नी ने भी की थी आत्म हत्या
★ मोहम्मदी खीरी के पड़सर गाँव क़ी घटना
★ मौके पर मौजूद पुलिस जांच में जुटी