Lakhimpur Kheri news : कांवड़ यात्रा में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस द्वारा सम्मानित की गई सेवा का जुनून की टीम
lakhimpur kheri
12:16 PM, Sep 25, 2025
हाइवे व मार्गो से पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन में सहायता करने वाली स्वयंसेवी संस्था सेवा का जुनून टीम को सम्मानित किया गया


Share:
ऋषि कुमार शर्मा (संवाददाता)
◆ कप्तान खीरी द्वारा सीओ मोहम्मदी व इंस्पेक्टर उचौलिया के माध्यम से उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित की गई टीम
लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र व पसगवां थाना क्षेत्र से गुजरे हाइवे व मार्गो से पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन में सहायता करने वाली स्वयंसेवी संस्था सेवा का जुनून टीम को सम्मानित किया गया, ताकि भविष्य में भी ऐसी व्यवस्थाएं बनी रहें।
गत सावन माह के दौरान कावंड़ियों के लिए यात्रा सुगम व सफल हो इस मकसद से क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाली क्षेत्र की एक मात्र सामाजिक संस्था सेवा के जुनून टीम द्वारा जो सड़क हादसों व अन्य यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर उनकी समस्याएं खत्म करना, हर जरूरतमंद की मदद करना व रात्रिगस्त के लिए जो कदम उठाए गए व किये गए उन्ही के चलते लखीमपुर खीरी जनपद के पुलिस अधीक्षक (कप्तान) द्वारा सीओ मोहम्मदी व इंस्पेक्टर मोहम्मदी के माध्यम से मेहनत व लग्न से कावंड़ यात्रा में सहयोग करने वाली टीम को प्रशस्तिपत्र देकर किया गया सम्मानित। इस दौरान टीम लीडर व सेवा का जुनून टीम के डायरेक्टर डॉ. संजीत सिंह सनी को सीओ मोहम्मदी व इंस्पेक्टर उचौलिया द्वारा धन्यवाद दिया गया जो क्षेत्र में हर किसी की मदद व सेवा देने के मद्देनजर नजर एक अच्छी टीम का निर्माण करते हुए लोगो का सहारा बन रहे है। उसी क्रम में सीओ मोहम्मदी व इंस्पेक्टर उचौलिया द्वारा थाने के समस्त स्टाफ के सामने सभी को सम्मानित किया।
विज्ञापन
यह पुरस्कार यात्रा को सुचारू बनाने में वॉलंटियर टीम के योगदान को मान्यता देता है, जिसमें यात्रियों की सहायता, सड़क हादसों से लेकर तमाम होने वाली परेशानियों को दूर कर यात्रा को आरामदायक बनाने के प्रयास शामिल थे। यह सम्मान स्वयंसेवकों के प्रयासों को प्रोत्साहित करता है और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन में उनकी भूमिका को मजबूत करता है। यह अन्य स्वयंसेवकों को भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सके।
इस दौरान सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह व इंस्पेक्टर उचौलिया मनीष कुमार सिंह द्वारा सर्वप्रथम टीम लीडर व सेवा का जुनून टीम के डायरेक्टर डॉ. संजीत सिंह सनी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मनित किया उसके बाद इन्ही के द्वारा क्रमशः मोहम्मद सोनू, धर्मेंद्र सिंह मनी, गुलफाम खान, रोहित कुमार, सचित कुमार, अरुण कुमार, राजू गुप्ता, चीकू कुमार, संजीव कुमार आदि को प्रशस्तिपत्र पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान थाने का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।