National News : क्रैश होते ही आग का गोला बना एयर इंडिया का विमान, 242 यात्री थे सवार
sonbhadra
8:07 PM, Jun 12, 2025
गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, विमान में 242 यात्री सवार थे। विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था.....


हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान बोइंग 787....
Share:
जनपद न्यूज़ ब्यूरो
गुजरात । गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, विमान में 242 यात्री सवार थे। विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था। विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ। रॉयटर्स के मुताबिक, अभी तक 169 शवों को अस्पताल लाया गया है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं एक यात्री के जिंदा होने की पुष्टि हुई है। विमान में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर अग्निशमन दल की टीमें पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद एअर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
अहमदाबाद से लंदन जा रहा था विमान -
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया का विमान एआई171 हादसे का शिकार हुआ है, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था। यह विमान बोइंग B787 एयरक्राफ्ट वीटी-एएनबी था। हादसे की सूचना मिलते ही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन -
एअर इंडिया ने एक बयान में बताया कि विमान में सवार 242 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का भी प्लेन हादसे में निधन हो गया है, वह भी इस विमान में सवार थे। हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एअर इंडिया ने जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है। एअर इंडिया ने अथॉरिटीज को पूरा समर्थन देने की बात कही है। AI171 दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है। जिसका नंबर: 011-24610843/ 9650391859 है।
डॉक्टर्स हॉस्टल पर क्रैश हुआ विमान बोइंग 787 -
अहमदाबाद के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट डॉक्टर्स हॉस्टल पर क्रैश हुई। सूचना मिलने के 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। करीब 70-80 प्रतिशत इलाका क्लीयर करा लिया गया है। सभी एजेंसियां काम में जुटी हैं।