नेपाल अब सेना के हवाले, मगर आंदोलन के तीसरे दिन भी सुलग रहा नेपाल, युवा प्रदर्शनकारी शांति बहाली की तरफ दिखाई दिलचस्पी
delhi
12:12 PM, Sep 10, 2025
नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन का आज तीसरा दिन है। हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना ने मंगलवार रात 10 बजे से पूरे देश का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है।


Share:
नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन का आज तीसरा दिन है। हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना ने मंगलवार रात 10 बजे से पूरे देश का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। इसके बाद भी कई इलाकों में हिंसा जारी है।
प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी थी, जिसके चलते 25 हजार से ज्यादा केस फाइलें राख में बदल गईं। वहीं, आज सेना ने 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।
हालांकि युवा प्रदर्शनकारी अब शांति बहाली की तरफ बढ़ रहे हैं और उन्हें खुशी है कि उनके इस आंदोलन से सरकार को एक बड़ा सबक मिला है और प्रधानमंत्री समेत तमाम मंत्रियों को अपना पद छोड़ना पड़ा है।
युवा प्रर्दशनकारियों का कहना है कि देश में ईमानदार सरकार हो और उसका नेतृत्व करने वाला ईमानदार नेता हो।
विज्ञापन
फिलहाल आज तीसरे दिन भारत नेपाल सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन नेपाल के अंदर सेना के जवान स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में जुटे हुए हैं । आज पूरी तरीके से नेपाल को सेना अपने कब्जे में ले लिया है ।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि भारतीय नागरिक फिलहाल नेपाल यात्रा स्थगित करें । जो पहले से वहां मौजूद हैं, वे घर से बाहर न निकलें और स्थानीय प्रशासन तथा भारतीय दूतावास, काठमांडू की सुरक्षा सलाहों का पालन करें. आपात स्थिति में दूतावास के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ।