महादेव के आशीर्वाद से सफल रहा 'ऑपरेशन सिंदूर'- नरेन्द्र मोदी
varanasi
11:07 PM, Aug 2, 2025
एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भगवान महादेव के चरणों में समर्पित किया।


Share:
◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी दौरा, ऑपरेशन सिंदूर को किया महादेव के चरणों में समर्पित
◆ बोले पीएम, आतंक जब सामने हो, तो शिव धारण करते हैं रौद्र रूप, 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत का रौद्र रूप
◆ प्रधानमंत्री ने कहा ये नया भारत है, भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा
◆ पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने बना दिये गये खंडहर, उनके कई एयरबेस आज भी आईसीयू में : प्रधानमंत्री
◆ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है- पीएम मोदी
◆ नया भारत भोलेनाथ को पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव बन जाता है- प्रधानमंत्री
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जिले के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भगवान महादेव के चरणों में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से ही यह ऑपरेशन सफल हो सका है। भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की जा रही 'अनर्गल बयानबाजी' के खिलाफ तीखा हमला बोला। उन्होंने देश की एकता और आत्मनिर्भर भारत की ताकत पर जोर देते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
भोजपुरी में किया काशी की जनता को प्रणाम
जनसभा में हजारों की संख्या में उपस्थित जनता के बीच पीएम मोदी ने अपना उद्बोधन 'नम: पार्वती पतये हर हर महादेव' से शुरू किया। भोजपुरी में बोलते हुए उन्होंने कहा, "सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिले क अवसर मिलल ह। हम काशी के हर परिवार जन के प्रणाम करत हई।" उन्होंने बताया कि आज काशी से देशभर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं और सावन का महीना तथा काशी जैसा पवित्र स्थान होने से इससे बड़ा सौभाग्य कुछ नहीं हो सकता।