Pilibhit news : बीसलपुर गणेश पूजन के साथ मेला का शुभारंभ, मेले में उमड़ी लोगों की भीड़
pilibhit
7:52 PM, Sep 17, 2025
आज से मेला प्रारंभ हो गया है आज मेले का प्रथम दिन जिसमें आज गणेश पूजन किया गया


Share:
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
* लाल आलू का कमाल बच्चे मेले में होने लगे बेमिसाल
विज्ञापन
बीसलपुर। श्री राम लीला मेले में गरम-गरम ताजा ताजा लाल आलू की दुकान लग गई वहीं बच्चे पूरे साल इंतजार करते हैं बीसलपुर मेले में लाल आलू की दुकाने आने से बच्चे स्वाद लेने के लिए मेले में पहुंचने लगे हैं वही आपको बता दें कि आज से मेला प्रारंभ हो गया है आज मेले का प्रथम दिन जिसमें आज गणेश पूजन किया गया वहीं नगर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।