Pilibhit news : सतपाल जी महाराज के शिष्यों के द्वारा सदभावना सत्संग समारोह कार्य हुआ संपन्न
pilibhit
6:58 PM, Sep 14, 2025
बीसलपुर के गुलेश्वर नाथ मंदिर पर आज सतपाल जी महाराज के शिष्यों के द्वारा सदभावना सत्संग कार्य क्रम संपन्न हुआ


Share:
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर । कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर के गुलेश्वर नाथ मंदिर पर आज सतपाल जी महाराज के शिष्यों के द्वारा सदभावना सत्संग कार्य क्रम संपन्न हुआ । लोगों के बताने के अनुसार इस कार्यक्रम को संपन्न करवाने के लिए बीसलपुर मेला के कमेटी के लोग नगर के लोगों का सहयोग रहा, वहीं आपको बता दें कि सतपाल जी महाराज का जन्मदिन 21 सितंबर को मनाया जाता है उन्होंने सत्संग अपने जन्मदिन की खुशी के उपलक्ष्य में अपने शिष्यों के द्वारा अभी से सत्संग करवाया जाने लगा है। इसी उपलक्ष्य में आज सदभावना सत्संग समारोह का आयोजन किया गया और सतपाल जी महाराज के शिष्य व शिष्याओं ने हरिद्वार से पधारकर इस कार्य को संपन्न किया है। आपको बताते चलें कि बीसलपुर नगर के लोग तमाम संख्या में उपस्थित होकर सत्संग में उपस्थिति देने पहुंचे और उनके मुखारविंद से ज्ञान के सागर में डुबकी लगाई ।
विज्ञापन