Pilibhit news : तहसील का मुख्य गेट बना स्टैंडिंग पार्क यातायात हो रहा बाधित
pilibhit
1:52 PM, Sep 16, 2025
बीसलपुर के तहसील का गेट के सामने का रोड बना स्टैंडिंग पार्क आवागमन हो रहा बाधित राहगीरों को हो रही आने-जाने की समस्याएं


Share:
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर । कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर के तहसील का गेट के सामने का रोड बना स्टैंडिंग पार्क आवागमन हो रहा बाधित राहगीरों को हो रही आने-जाने की समस्याएं आपको बताते चले कि बीसलपुर के तहसील में स्टैंडिंग पार्क की व्यवस्था उत्तर गेट पर है लेकिन लोग आकर के पश्चिमी गेट पर अपने वाहनों को स्टैंड करके रोड का चक्का जाम कर रहे हैं जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और आवागमन बाधित हो रहा है।
विज्ञापन