Railway News : अब तय वजन से ज्यादा हुआ लगेज तो भरना पड़ेगा जुर्माना, मिर्जापुर सहित कई स्टेशनों पर लगेगी तौला मशीन
sonbhadra
11:26 PM, Aug 18, 2025
विमानों की तरह अब ट्रेनों में भी कोई यात्री तय मानक से ज्यादा सामान लेकर आता है तो रेलवे अतिरिक्त का किराया वसूलेगा। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल जंक्शन समेत प्रमुख स्टेशनों के आगमन....


फ़ाइल फोटो....
Share:
जनपद न्यूज़ ब्यूरो
मिर्जापुर । विमानों की तरह अब ट्रेनों में भी कोई यात्री तय मानक से ज्यादा सामान लेकर आता है तो रेलवे अतिरिक्त का किराया वसूलेगा। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल जंक्शन समेत प्रमुख स्टेशनों के आगमन-प्रस्थान वाले स्थानों पर वजन तौलने वाली इलेक्ट्रानिक मशीन लगाएगा। इसके माध्यम से जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों के लगेज का वजन लिया जाएगा।
विमान की तरह ट्रेन में भी तय मानक से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगता है। हालांकि, रेलवे नरमी बरत रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। अगर कोई यात्री तय मानक से ज्यादा सामान लेकर ट्रेन में सफर करता है और उसने उसका एडवांस में बुकिंग चार्ज नहीं भरा है तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है। रेलवे के नियमों के अनुसार उस अतिरिक्त सामान का जो बुकिंग चार्ज बनता है उसका छह गुना जुर्माना लिया जाएगा।
विज्ञापन
वहीं प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला का कहना है कि "वजन तौलने वाली मशीन लगाने पर मंथन चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी का लगेज साइज काफी बड़ी है और उसका वजन भले ही निर्धारित मानक से कम हो तो उस सूरत में भी ज्यादा जगह घेरने की वजह से जुर्माने का प्राविधान रहेगा। अभी प्रति यात्री एसी फर्स्ट में 70 किग्रा, एसी टू टीयर में 50 किग्रा, एसी थ्री टीयर में 40 किग्रा, स्लीपर में 40 किग्रा तथा जनरल में 35 किग्रा वजन ले जाने पर छुट रहेगी।"
उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, कानपुर सेंट्रल, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन आदि प्रमुख स्टेशन के सभी इंट्री प्वाइंट पर लगेज का वजन तौलने वाली मशीन लगाई जाएगी। उसके बाद ही यात्री प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे। यहां उतरने वाले यात्रियों के भी लगेज की जांच की जा सकती है।