Shahjahanpur news : वृद्ध आश्रम में वृद्ध माता पिता के सहारा बने एडीएम अरविंद कुमार
shahjahanpur
7:05 PM, Oct 1, 2025
अपनी पत्नी सौम्या सहित विनोवा भावे वृद्धाश्रम वनतारा मे बतौर मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे वहां पहुंचकर वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी समस्या परेशानी हाल जाना।


Share:
राहुल शुक्ला ब्यूरो
★ अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एडीएम वृद्धजनों का जाना हाल
शाहजहांपुर। बुधवार को एडीएम ए0 वित्त अरविंद कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर अपनी पत्नी सौम्या सहित विनोवा भावे वृद्धाश्रम वनतारा मे बतौर मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे वहां पहुंचकर वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी समस्या परेशानी हाल जाना,और कहा कि वृद्ध माता पिता के हर सुख दुख मे हमेशा आपके साथ हूँ उन्होंने पत्नी सौम्या के साथ वृद्धजनों को फल वस्त्र आदि वितरित किये सभी वृद्धजन अपर जिलाधिकारी वि /रा अरविन्द कुमार व उनकी पत्नी सौम्या के विचारों को सुनकर भाव विभोर हो गए, उनकी इस सेवाभाव से वृद्ध माता पिता की आँखे छलक आई, और इस मौके पर आये हुए सभी लोगों के साथ बैठकर भोजन आदि किया।

विज्ञापन
बुधवार ए डी ऍम की बातो को सुनकर काफ़ी ख़ुश थे, मानो आज काफ़ी दिनों बाद अपने परिवार से मिले हो. इस दौरान रमेश भैया जी अध्यक्ष वंतारा आश्रम, बहन विमला जी सचिव वंतारा आश्रम, रमेश कुमार समाज कल्याण अधिकारी शाहजहांपुर, दिनेश कुमार मिश्रा चीफ लीगल एंड डिफेन्स कौन्सिल सेशन शाहजहांपुर, डाक्टर विनय कुमार सक्सेना डीपीओ नमामि गंगे, अमित जी सुलह अधिकारी, कमलेश जी, ब्राह्मदेव जी, व नेहा यादव मातृत्व बेलफेयर सोसाइटी, रागिनी, प्रभाकर शाहजहांपुर मौजूद रहे।
