Shahjahanpur news : आवारा गोवंश को लेकर जिलाधिकारी सख्त,हाइवे पर दिखे गौवंश तो संबंधित खंड विकास अधिकारी पर होगी कार्रवाई: डी एम
shahjahanpur
3:08 PM, Sep 20, 2025
जिला आधिकारी शाहजहांपुर ने जिला सभागार में आयोजित बैठक में आवारा गौवंशियों सड़क पर घूमने से होने वाले सड़क हादसों को लेकर अपने अधिनस्थों को कड़े निर्देश दिए हैं


Share:
राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर। शुक्रवार को जिला आधिकारी शाहजहांपुर ने जिला सभागार में आयोजित बैठक में आवारा गौवंशियों सड़क पर घूमने से होने वाले सड़क हादसों को लेकर अपने अधिनस्थों को कड़े निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि एक अक्टूबर के बाद जिस क्षेत्र में आवारा गौवंशीय हाइवे पर तथा बाजारों में घूमते पाए गए उस क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। तब तक गौशालाओं के अधूरे कार्यों को पूरा कराकर उनको संरक्षण देना सुनिश्चित किया जाए।
विज्ञापन
जनपद न्यूज लाइव ने आवारा गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं जिनसे सड़क हादसे हो रहे हैं खुटार क्षेत्र के कुछ हादसों का हवाला देकर खबर प्रकशित की थी जिस पर जिला आधिकारी ने आवारा गौवंशियो को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है।