Shahjahanpur news : जब स्कूल तुड़वाए नियम तो प्रशासन कैसे करवा पाएगा पालन
shahjahanpur
6:54 PM, Sep 19, 2025
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम ही होगी और प्रशासन 18 वर्ष से कम उम्र वालों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं देता है


Share:
राहुल शुक्ला ब्यूरो
★ 18 वर्ष से कम उम्र वालों को प्रशासन नहीं देता डी एल
★ स्कूली छात्र स्कूलों में धड़ल्ले से ले जा रहे बाइक
खुटार शाहजहांपुर। स्वाभाविक है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम ही होगी और प्रशासन 18 वर्ष से कम उम्र वालों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं देता है न ही उनकी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है लेकिन स्कूली छात्र छुट्टी के समय बाईकों पर फर्राटा भरते नजर आते हैं मां बाप लाड़ प्यार में बाइक से जाने की अनुमति दे देते हैं लेकिन स्कूल में क्या शिक्षा दी जाती है या अंग्रेजी का चार अक्षर पढ़ाकर फीस ले ली जाती है और बच्चों को सरकारी नियमों को बताने और पालन कराने की जिम्मेदारी नहीं बनती है मां बाप अनपढ़ भी हो सकते हैं वह नियम से अंजान भी हो सकते हैं लेकिन स्कूल तो ज्ञान का मंदिर है जब स्कूल ही नियमों को तुड़वाएगा तो प्रशासन कैसे पालन करावा पाएगा
विज्ञापन
यह तस्वीर खुटार तिकुनिया से गोला रोड स्थित एक चर्चित इंग्लिश मीडियम स्कूल की है जहां एक बच्चा छुट्टी के समय स्कूली ड्रेस में स्कूली बैग लेकर अपने साथियों के साथ बाइक चला रहा है।
नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन को स्कूलों के प्रति कड़ा रुख अख्तियार करना चाहिए।
आज शुक्रवार सुबह को सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुखद घटना हुई है जिसमें बाइक से स्कूल जा रहे भाई बहन की कंबाइन से टकराकर मौत हो गई है।