Shahjahanpur news : स्कूटी और बाइक में टक्कर,चार लोग घायल
sonbhadra
7:44 PM, Sep 20, 2025
शनिवार शाम खुटार–बंडा मार्ग पर गांव सौंफरी के पास बाइक और स्कूटी में आमने-सामने टक्कर हो गई टक्कर में चार लोग घायल हो गए।


Share:
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। शनिवार शाम खुटार–बंडा मार्ग पर गांव सौंफरी के पास बाइक और स्कूटी में आमने-सामने टक्कर हो गई टक्कर में चार लोग घायल हो गए। हादसे में घायल बाइक सवार सोनपाल पुत्र हीरालाल तथा विद्या देवी पत्नी सोनपाल को एक निजी वाहन से खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
विज्ञापन
प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूटी सवार रामप्रकाश पुत्र भजन्ने लाल तथा मोनू पुत्र रामप्रकाश को परिजन बरेली के एक निजी चिकिसालय लेकर गए हैं।