Shahjahanpur news : बाघ ने बकरी को बनाया अपना निवाला, दहशत में ग्रामीण
shahjahanpur
7:46 PM, Nov 19, 2025
बाघ लगातार पशुओं को अपना निवाला बना रहा है। और वन विभाग जानबूझकर कर अंजान बना हुआ बैठा है


Share:
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र में बाघ लगातार पशुओं को अपना निवाला बना रहा है। और वन विभाग जानबूझकर कर अंजान बना हुआ बैठा है बीते दिनों क्षेत्र के गांव रठिया कुभिंया में बाघ ने एक आवारा पशु को अपना निवाला बना डाला था जिसके बाद ग्राम पंचायत अटकोना के गांव महेशपुर में बाघ ने गन्ने के खेत में आवारा पशु को अपना शिकार बना लिया था और अब बुधवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौफरी में बाघ ने एक बकरी को अपना निवाला बना डाला क्षेत्र में लगातार बाघ द्वारा पशुओं को अपना शिकार बनाने से क्षेत्र के लोगो में डर का माहौल बना हुआ है। और वन विभाग की टीम हाथ पर हाथ रखें बैठीं हुई है। ऐसा लोगो का कहना है।
विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सौफरी निवासी कढै़ल कश्यप अपनी बकरी चराने के लिए गए हुए थे कि तभी अचानक राजाराम वर्मा के गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे बाघ ने उनकी बकरी पर अचानक हमला कर दिया और उसे अपना शिकार बना लिया जानकारी लगते ही तमाम लोग एकत्रित हो गए और शोरगुल करते हुए बकरी के पास मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।बाघ द्वारा दिन में बकरी को अपना शिकार बना लेने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।