Singrauli News : बरगवां सामूहिक हत्याकांड का 48 घण्टे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा
singrauli
7:05 PM, Jan 6, 2025
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में हुए सामूहिक आंधी हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर सिंगरौली पुलिस ने खुलासा कर दिया।


पुलिस की गिरफ्तार में खड़े अभियुक्त
Share:
■ एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
■ पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में हुए सामूहिक आंधी हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर सिंगरौली पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक सभागार में प्रेस वार्ता कर रीवा जोन के उपमहानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडे ने पत्रकारों को बताया कि 2 व्यक्तियों से आपसी रंजिश के कारण इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस हत्या का मास्टरमाइंड जयंत नेहरू के पास रहने वाला राजा रावत था, जिसने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पांच आरोपियों की गिरफ्तारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से की गई । वहीं एक आरोपी को आज दोपहर बनारस से गिरफ्तार कर लाया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर में हरीप्रसाद प्रजापति के निवास स्थित सेप्टिक टैंक के अंदर चार लोगों के शव मिले थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए हत्या का प्रकरण में अपराध क्रमांक 16/25 धारा 103(1) 331, 328, 238, 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना शुरू कर दी थी।
3 को मारी गोली, एक पर धारदार हथियार से किया वार
आरोपी राजा रावत घटना की रात पूरी तैयारी से हत्या करने निकला था। उसने मृतकों को पहले पार्टी की सामग्री मुहैया कराई और कुछ देर उनके साथ बीतने के बाद वह अपने साथियों को लेने निकल पड़ा। लौटने पर उसने पहले सुरेश पर दो गोली चलाई, जिससे वह वहीं ढेर हो गया। गोली की आवाज सुनकर करण आया तो करण साहू के सिर पर भी एक गोली मारी गई। इसके बाद राकेश सिंह पर तीन गोली मारकर उसे ढेर कर दिया गया।
आरोपियों ने इसके बाद जोगेंद्र महतो का गला दबाकर उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसे भी मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद सभी के शवों को घर के बाहर स्थित सेप्टिक टैंक में फेंककर फरार हो गए।
पहली बार हुआ शवों का सीटी स्कैन
सिंगरौली जिले में इस प्रकार सामूहिक हत्या का मामला पहले कभी नहीं आया था। पुलिस भी इस मामले में किसी भी तरह की कोताही बरतने को तैयार नहीं थी। एक और जहां आरोपियों के धर पकड़ के लिए एसआईटी गठित कर पुलिस अधिकारियों के निशानदेही पर जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। वही साइबर एक्सपर्ट अपने स्तर पर आरोपियों को ट्रेस करने में जुटे थे। इस दौरान बरगवां निरीक्षक अपनी टीम के साथ शवों के पीएम के लिए दिन भर मुख्यालय में डटे रहे और पोस्टमार्टम के बाद शवों का सिटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन में यह बात सामने आई की 2 व्यक्तियों के शरीर में बुलेट फांसी हुई है, वही सुरेश को लगने वाली गोलियां उसके शरीर को आर पार कर निकल गई थी।