Sonbhadra Breaking News : दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एसपी के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज
sonbhadra
2:18 PM, Sep 19, 2025
दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एसपी के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज


Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
• दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
• गुरूवार की सुबह दोस्तों के साथ पार्टी करने गए था ओबरा निवासी गौरव कुमार (20वर्ष) पुत्र बाबूलाल
• गुरुवार की रात फोन कर गौरव के अचेत पड़े होने की दोस्तों ने दी थी परिवार को जानकारी
• जानकारी पाकर परिजनों में मचा हड़कंप
• वहीं मौके पर पहुँचे परिजन गौरव को अचेतावस्था में लेकर पहुँचे परियोजना चिकित्सालय
• चिकित्सालय में डॉक्टरों ने देखते ही वाराणसी के लिए किया रेफर
विज्ञापन
• वाराणसी जाते समय रास्ते में गौरव ने तोड़ा दम
• परिजनों ने दोस्तों पर लगाया जहर देकर हत्या का आरोप
• परिजनों का आरोप, मरने से पूर्व एक युवक का नाम ले रहा था गौरव
• पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के भेजवाया जिला अस्पताल
• परिजनों ने थाना प्रभारी पर लगाया FIR दर्ज नहीं करने का आरोप
• पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद ओबरा थाने में दर्ज किया गया FIR