Sonbhadra Breaking News : आखिरकार पकड़ा गया विशालकाय मगरमच्छ, मध्यप्रदेश वन विभाग की टीम ने पकड़ा
sonbhadra
5:43 PM, Sep 9, 2025
मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा 14 फुट का विशालकाय मगरमच्छ


Share:
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) ।
■ मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा 14 फुट का विशालकाय मगरमच्छ
■ मगरमच्छ का पीछा करते हुए पहुंची थी मध्य प्रदेश की वन विभाग की टीम
■ मगरमच्छ के गले में लगे कॉलर से लोकेशन ढूंढते पहुंची मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीम
विज्ञापन
■ जाल के माध्यम से वन विभाग की टीम ने सोन नदी में मगरमच्छ को पकड़ा
■ एसडीओ के नेतृत्व में मगरमच्छ को पकड़ने पहुंची थी वन विभाग की टीम
■ भारी भरकम विशालकाय मगरमच्छ को देखने के लिए पहुंची ग्रामीणों की भीड़
■ जुगैल थाना क्षेत्र के अघोरी खास इलाके में सोन नदी में पकड़ा गया मगरमच्छ.