सोनभद्र खनन हादसा अपडेट : रेस्क्यू अभियान के बाद खदान से शव मिलने का सिलसिला जारी, सुबह पोस्टमार्टम भेजे गए 4 शव
sonbhadra
11:38 AM, Nov 17, 2025
सोनभद्र खनन हादसा अपडेट : रेस्क्यू अभियान के बाद खदान से शव मिलने का सिलसिला जारी, सुबह पोस्टमार्टम भेजे गए 5 शव


Share:
आनंद चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
० खनन हादसा अपडेट
० रेस्क्यू अभियान के बाद खदान से शव मिलने का सिलसिला जारी
० सुबह पोस्टमार्टम भेजे गए 4 शव
० शव मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
विज्ञापन
० रात भर चला रेस्क्यू अभियान
० अभी और शव मिलने की संभावना
० जिलाधिकारी ने देर रात दी थी रेस्क्यू के बारे में जानकारी
० आपको बतादे कि शनिवार को बिल्ली माकुंडी में कार्य के दौरान खदान दरकने से एक दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए थे।