Sonbhadra News: 2.27 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाता बिगाड़ रहे चुनावी समीकरण
sonbhadra
7:33 PM, Sep 10, 2025
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत 847 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और 79 सुपरवाइजर....


सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल.....
Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत 847 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और 79 सुपरवाइजर घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। इस दौरान मृतकों के नाम और दोहरे नामों को सूची से हटाया जाएगा। सिस्टम में मिले 2.27 लाख डुप्लीकेट वोटरों का भी सत्यापन कराया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के दस विकास खंड में 2.27 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जारी कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर इन मतदाताओं की सूची सत्यापन कराने के लिए बीएलओ को भेज दी गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से सूची तैयार की है। बताया जा रहा है कि इनमें एक ही नाम कई घरों की सूची में शामिल हैं। अब सत्यापन के बाद सही तस्वीर सामने आएगी। जिले में कुल 12 लाख 68 हजार 609 मतदाता हैं।
फर्जी मतदाता मिलने पर सूची से किए जाएंगे बाहर -
निर्वाचन आयोग इस बार डुप्लीकेट वोटरों की भी पहचान करा रहा है। सूची में मतदान स्थल, मतदाता क्रमांक, मतदाता का नाम, संबंधी का नाम और आयु, विकास खंड में कुल डुप्लीकेट आदि कॉलम दिए हैं। सूची में कई नाम एक से अधिक बार दर्ज हैं। सूची मिलने के बाद अब बीएलओ सत्यापन कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम, पिता व पति का नाम व लिंग समान है और वह सत्यापन के दौरान सही पाए जाते हैं तो प्रमाणीकरण के रूप में उनको अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक बीएलओ को दर्ज कराने होंगे। ताकि, सत्यापन के दौरान उनके वोटर सूची से न हट सकें। 29 सितंबर तक सत्यापन का कार्य पूरा किया जाएगा।
621 ग्राम पंचायतों में लगे 847 बीएलओ -
जिले में नगर निकाय के सीमा विस्तार व नए परसीमन के बाद अब 621 ग्राम पंचायतें है। इनमें 1268609 मतदाता हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से जारी सूची के बाद पुनरीक्षण कार्य व सत्यापन के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने 847 बीएलओ और 79 सुपरवाइजर लगाए हैं। यह घर घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इस कार्य को बीएलओ 29 सितंबर तक करेंगे।
शहर के कई मतदाता हैं कर रहे गाँव की राजनीति -