Sonbhadra News : मजदूर शंभू की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली
sonbhadra
8:43 AM, Aug 9, 2025
मजदूर शंभू की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली.


Share:
रमेश यादव (संवाददाता)
दुद्धी ।
• मजदूर शंभू खरवार को चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़
•. मुठभेड़ में आरोपी जाहिर उर्फ़ गुड्डू (42वर्ष) निवासी खजुरी के पैर में लगी गोली
• आज भोर में कही भागने की फिराक में था आरोपी
• इसी दौरान पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगा आरोपी
विज्ञापन
• घायलावस्था में आरोपी को सीएचसी दुद्धी ले गए पुलिसकर्मी
• पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम किया था घोषित
• सीओ राजेश कुमार राय ने मुठभेड़ स्थल का लिया जायजा
• दुद्धी थाना क्षेत्र अंतर्गत कनहर नदी पुल मंदिर के पास हुई मुठभेड़