Sonbhadra News : वेतन कटौती रद्द करने सहित 11 सूत्रीय मांग को लेकर एएनएम संघ की प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
sonbhadra
10:37 PM, Sep 30, 2025
आज मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष प्रेमशीला देवी और मंत्री विद्या कुमारी मौर्या की दो सदस्यी प्रतिनिधिमंडल ने वेतन कटौती रद्द करने, एरियर भुगतान करने सहित 11 सूत्रीय मांग को लेकर...


Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष प्रेमशीला देवी और मंत्री विद्या कुमारी मौर्या की दो सदस्यी प्रतिनिधिमंडल ने वेतन कटौती रद्द करने, एरियर भुगतान करने सहित 11 सूत्रीय मांग को लेकर सीएमओ कार्यलय में ज्ञापन सौंपा।
विज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने मांग करते हुए कहा कि "जनपद के सभी ब्लाकों की नियमित व संविदा एएनएम का अवरुद्ध व कटा वेतन इसी माह के वेतन में जोड़ कर दिया जाए, विकासखंड चोपन की 35 एएनएम का फरवरी माह में 2 दिन (15 फरवरी व 19 फरवरी) का वेतन काटा गया था उसे तत्काल जारी किया जाए, 17 स्थल पर वैक्सीन पहुंचाने हेतु AVD का प्रबंध किया जाए, समस्त एएनएम का सर्विस बुक अपडेट करके दिखाया जाए, 10 वर्ष पूर्ण कर चुकी एएनएम का 4200 ग्रेड पे फिक्सेशन करते हुए एसीपी तत्काल लगाया जाए, कोड क्या देश के बाद भी जिन एएनएम का 2800 ग्रेड पे के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है उसे तत्काल किया जाए, AVD का भुगतान तत्काल कराया जाए, एएनएम का एनपीएस कटौती करते हुए संबंधित एएनएम को सूचित किया जाए, एएनएम की वरिष्ठता सूची अपडेट कराई जाए, सिर्फ एएनएम से संबंधित पोर्टल पर ही कार्य लिया जाए तथा विकासखंड चोपन की तीन एएनएम के बीएलओ ड्यूटी हटाई जाए।"