Sonbhadra News : ज़ब शिक्षा व्यवस्था होगी बेहतर तभी बनेगा देश पूर्ण विकसित राष्ट्र - रविंद्र जायसवाल
sonbhadra
7:53 PM, Oct 1, 2025
सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने आज सर्किट हाउस के सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर विकास से संबधित......


अधिकारियों के साथ बैठक करते प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल....
Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने आज सर्किट हाउस के सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर विकास से संबधित डाकुमेंट्री फ़िल्म दिखाई गयी, जिसे मंत्री ने देखा और सराहा। उन्होंने कहा की जनपद का विकास इसी प्रकार से होना चाहिए, जिस तरह से फ़िल्म में दिखाया गया है।
बैठक के दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि "देश के माननीय प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को सत प्रतिशत लाभानित करने के साथ ही शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की आवश्यकता है। शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी तभी देश पूर्ण विकसित राष्ट्र बनेगा, पूर्ण राष्ट्र बनने के लिए शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने की आवशयक है। इसलिए प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था के सुदृण करने हेतु अनेक प्रकार की योजनाए संचालित की हैं। इस मौके पर विकास से संबधित डाकुमेंट्री फ़िल्म दिखाई गयी, जिसे मंत्री ने देखा और सराहा। उन्होंने कहा की जनपद का विकास इसी प्रकार से होना चाहिए, जिस तरह से फ़िल्म में दिखाया गया है।"
विज्ञापन
इस मौके पर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिलाधिकारी बी0एन0सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वागिश कुमार शुक्ला, डॉ0 अभिषेक मिश्र, रोहित मिश्रा, सम्मानित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।