Sonbhadra News : बभनी में बिहार जैसा नजारा, वाहनों के छत पर बैठकर यात्रा कर रहे लोग, वीडियो वायरल
sonbhadra
4:21 PM, Feb 17, 2025
यह तस्वीर बिहार की नहीं बल्कि सोनभद्र-छत्तीसगढ़ बार्डर की है । जहां आपको महुअरिया से डूमरहर छत्तीसगढ़ मार्ग पर चलने वाले वाहन बगैर परमिट, फिटनेस और बेगैर इंसोरेंस के धड़ल्ले से फर्राटा भरते मिल जाएंगे


वाहन के छत पर बैठी सवारियां
Share:
राजेश कुमार (संवाददाता)
★ बगैर परमिट, फिटनेस के संचालित हो रहे वाहन
★ महुअरिया से डूमरहर मार्ग से छत्तीसगढ़ जा रहे वाहनों का हाल
विज्ञापन
बभनी (सोनभद्र) । यह तस्वीर बिहार की नहीं बल्कि सोनभद्र-छत्तीसगढ़ बार्डर की है । जहां आपको महुअरिया से डूमरहर छत्तीसगढ़ मार्ग पर चलने वाले वाहन बगैर परमिट, फिटनेस और बेगैर इंसोरेंस के धड़ल्ले से फर्राटा भरते मिल जाएंगे । कभी इस तरह की तस्वीर बिहार में अक्सर देखने को मिल जाया करता था।इतना ही नहीं महुअरिया मोड़ चपकी से डुमरहर होते छत्तीसगढ़ जाने वाले वाहनों में सवारियों को भूसे की तरह भर दिया जाता है । वाहनों पर किसी तरह का अंकुश न लगने के कारण वाहन चालकों के मन और भी बढ़ा हुआ है । इन पर न तो पुलिस का ध्यान है न तो किसी प्रशासनिक अधिकारियों का ही ध्यान जा रहा है। वाहन के छत पर सवारियां बैठी का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल किया है । वायरल वीडियो में छत पर सवार होकर लोग जान जोखिम में डालकर सफर करते नजर आ रहे हैं । ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वाहनों पर क्षमता से ज्यादा सवारी भर कर वाहन फर्राटे भर रहे हैं और परिवहन विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।और इन वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है।