Sonbhadra News : खनन हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सीएम योगी पर जमकर बरसे
sonbhadra
6:36 PM, Nov 19, 2025
खनन हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सीएम योगी पर जमकर बरसे


Share:
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) ।
- सोनभद्र खनन हादसे पर सियासी सरगर्मिया तेज़
- खदान हादसे के पीड़ितों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
- कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्थर खदान हादसे के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना दी
- कांग्रेस की मृतकों के परिजनों को ₹50 लाख मुआवजे व सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग
- खदान हादसे के कई दिन बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे एसडीएम पर भड़के अजय राय
- अजय राय का आरोप खदान हादसे में 15 लोग दबे, सात शव बरामद किए गए हैं, बाकी शवों का क्यों नहीं चल सका पता
- जनजाति गौरव दिवस के दौरान उन्हीं के समुदाय के लोग पहाड़ के नीचे दबकर मर गए, लेकिन मुख्यमंत्री ने परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट नहीं की
विज्ञापन
- सरकार पर अजय राय ने दिखावा करने का लगाया आरोप
- सीएम योगी जिले से "राजनीतिक मार्केटिंग" कर चले गए, नहीं लिया आदिवासियों की सुधि
- मानक के विपरीत खदान संचालन के जिम्मेदार अधिकारियों पर हो बड़ी कार्रवाई- अजय राय
- भाजपा पोषित खदान मालिकों पर भी हो कड़ी कार्रवाई- अजय राय