Sonbhadra News : मच्छर से करेंगे बचाव तो डेंगू और मलेरिया का नहीं होंगे शिकार - सीएमओ
sonbhadra
8:14 AM, Aug 21, 2025
गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में सीएमओ डाॅ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस विषय सम्बन्धित गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को मच्छरों से होने वाली.....


विश्व मच्छर दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार.....
Share:
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में सीएमओ डाॅ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस विषय सम्बन्धित गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों डेंगू और मलेरिया, से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "बारिश के दिनों में जगह-जगह पानी भर जाने और तापमान में गिरावट होने से हर तरफ मच्छर पनपने लगते हैं। यह समय मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल हो जाता है, इससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का प्रकोप बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करता है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से लोगों को पीड़ित होने से बचाने को मच्छरों को पनपने से रोकना जरूरी है। विश्व मच्छर दिवस पर संगोष्ठी का उद्देश्य मच्छरों से फैलने वाले रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना है। मच्छरों से बचाव करना ही बीमारियों से सबसे बड़ा बचाव है।"
विज्ञापन
जिला मलेरिया अधिकारी डी0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि "20 अगस्त 1897 में ब्रिटिश डॉ. रोनाल्ड रॉस ने इस बात का पता लगाया था कि मलेरिया मच्छर के काटने से होता है। मच्छर दुनिया के सबसे खतरनाक कीड़ों में गिने जाते हैं। इनके काटने से हर साल लाखों लोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जीका जैसी बीमारियों से ग्रसित होते हैं। इस वर्ष विश्व मच्छर दिवस की थीम अधिक समतापूर्ण विश्व के लिए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई को तेज करना है। मच्छरों से बचने के लिए अपने घर और आसपास पानी एकत्रित न हाेने दें। मच्छरदानी, रिपेलेन्ट व जालीदार खिड़कियों का प्रयोग करें। जलस्रोत कूलर, टंकी, फूलों के गमले, निष्प्रयोज्य पात्र आदि की नियमित सफाई एवं पानी बदलते रहें। इसके साथ ही कीटनाशी का छिड़काव कर मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है।"
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पी0के0 श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ0 सुबेदार प्रसाद, डॉ0 शैलेन्द्रशील, डॉ0 दिनेश, डॉ0 शिशिर, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र भदौरिया, मुकेश कुमार, बी0एन0 चौरसिया, संजय कुमार अधिशासी अधिकारी रावर्टसगंज, पिपरी, रेनूकूट तथा अन्य नगर पंचायतों के कर्मचारी, डीपीएम पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी, रिपुन्जय श्रीवास्तव, आर0के0सिंह सहायक मलेरिया अधिकारी, कुमार शुभम, मलेरिया निरीक्षक अनिल कुमार दूबे, देवाशीष पाण्डेय, मधु इत्यादि मौजूद रहे।